सरकार द्वारा चलाई गई योजना अग्निपथ के खिलाफ प्रदेश में युवाओं ने किया प्रदर्शन
हिमाचल। धर्मशाला में सेना में भर्ती की सरकार द्वारा जारी की गई नई योजना अग्निपथ प्रदेश के युवाओं को रास नहीं आ रही है। इस कारण से योजना के विरुद्ध युवा इसका विरोध कर रहे हैं। इस योजना को लेकर के आज सुबह से ही प्रदेश भर में विरोध शुरु हो गया है, इसकी शुरुआत आज सुबह युवाओं से कांगड़ा जिले से की है। यहां पर युवाओं ने इकठ्ठा होकर के मेन हाइवे पर मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और युवा यही पर नहीं रुके उन्होंने धर्मशाला में हो रहे पीएम मोदी के रोड़ शो की तरफ भी जाने की कोशिश कर रहे थे। युवाओं ने पीएम मोदी को घेरने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस की सुरक्षा इतनी थी कि वह इसे नहीं तोड़ पाए।
युवाओं बढ़ रहे प्रदर्शन को देखते हुए कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा खुद स्थिति को संभालने के लिए गए। युवाओं के इस विरोध के समय पुलिस और युवाओं के बीच काफी नोक झोंक भी हुई।
युवाओं के इस प्रदर्शन का साथ देने के लिए पूर्व विधायक राकेश कालिया भी वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर में करीब हर एक घर से कोई न कोई तो सेना में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। सरकार द्वारा चलाई गई यह अग्निपथ योजना से काफी नुकसान हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए।