हिमाचल में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश भर में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहा है। प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक पर सरकार द्वारा लिए गए फैसले से नाराज युवाओं ने रैली निकाली और नारेबीजी की। जिसके बाद बिगढ़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को यहां पर तैनात किया गया है।

युवा यहां पर प्रदर्शन करने इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि यहां पर आज भाजपा मंडल की बैठक चल रही है और उस बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहु्ंचे हैं। इसलिए सरकार के फैसले से नाराज युवा यहां पर केंद्रीय मंत्री के सामने विरोध कर रहे है। यहां पर हो रहे प्रदर्शन के चलते यहां पर स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है, जिसकी कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस भी कोशिश में जुटी हुई है।

प्रदर्शनकारियों ने किया चक्का जाम
कांगड़ा जिले के जसूर में भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और युवाओं ने यहां हाइवे पर चक्का जाम भी किया हुआ है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने यहां पर करीब एक किलोमीटर जाम लगा रखा है करीब एक घंटे से ज्यादा समय से युवा नेशनल हाईवे-154 पर जाम लगाकर के प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार हाइवे पर पुतला भी जलाया है। हाइवे पर लगे लंबे जाम की वजह से ऑफिस स्कूल व कॉलेज जाने वाले सभी इस जाम में फंसे हुए पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश कर रही है मगर यह लोग कुछ भी सुनने को राजी नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *