तीन जुलाई को सिरमौर जिले में आयोजित की जाएगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा
हिमाचल। प्रदेश के सिरमौर जिले में पुलिस की लिखित परीक्षा तीन जुलाई को जिले में बने तीन केंद्रों में आयोजित की जाएगी। आयोजित हो रही परीक्षा को लेकर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने कहा कि 27 मार्च को आयोजित की गई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को प्रदेश की सरकार ने रद कर दिया था। जिसके बाद अब सिरमौर जिले में यह परीक्षा तीन जुलाई को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जा रही है।
जानिए परीक्षा के लिए जिले में कितने केंद्र बनाए गए हैं-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा के लिए सभी 6557 योग्य अभ्यर्थी परीक्षा के समय से तीन घंटे पहले नौ बजे निर्धारित परीक्षा केंदों पर पहुंचाना होगा। परीक्षा का पहला केंद्र जिला सिरमौर के हिमालयन कॉलेज काला अम्ब, दूसरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन और तीसरा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज यशवंत विहार नाहन में लिखित परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हिमालयन कॉलेज काला अंब तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आयोजित की जाएंगी।
साथ ही उन्होने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए उनको एसएमएस के माध्यम से एडमिट कार्ड भी भेजे जा चुके हैं। लेकिन अगर किसी को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यक्तिगत तौर से या फिर फोन नंबर 01702-222557 पर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के संबंध में संपर्क कर सकते हैं।