विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जानिए पूरा मामला
आज से कोलकाता में डूरंड कप शुरु होने जा रहे है, जिसमें तमाम खिलाड़ियों द्वारा अपना प्रदर्शन दिखाया जाएगा, लेकिन इस बीच भारतीय फुटबॉल टीम के लिए दुखद खबर है। दरअसल विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा द्वारा भारतीय फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा ने यह फैसला अपने नियमों के उल्लंघन को देखते हुए लिया है। आज से कोलकाता में खेले जाने वाले डूरंड कप में बंगलूरु एफसी की टीम जमशेदपुर एफसी से टक्कर लेगी।
मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह के शुरुआती दिनों में ही फीफी द्वारा भारतीय महासंघ को निलंबित करने की धमकी दे दी गई थी, लेकिन इस पर टीम के कप्तान ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनसे कहा कि, भारतीय टीम को फीफा द्वारा मिली हुई धमकियों पर गौर फरमाने की जरुरत नहीं है। सभी खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें, व प्रक्टिस करते रहे।
भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने अपनी टीम से आगे कहा कि इस बार मैदान में हमें अच्छा प्रदर्शन दिखाना है, इसके तहत सभी मैदान में होने वाले खेल में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान दें। फीफा ने फुटबॉल टीम को निलंबित करने की धमकी देने के साथ ही अक्टूबर में होने वाले महिला अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी से अपने अधिकारों को छीनने की धमकी भी दी थी। इस पर अब फीफा का कहना है कि भारतीय टीम से निलंबन तभी हटाया जाएगा, जब टीम महासंघ मिलकर कार्य करेगा। यदि मिलकर कार्य नहीं किया तो निलंबन भी नहीं हटाया जाएगा।