जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में शराब का ठेका खोलने पर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, तनावपूर्ण हुआ माहौल
हिमाचल। प्रदेश के मंडी जिले के जोगेंद्रनगर में रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खुला है, जिसके बाद महिलाओं में रोष उत्पन्न हो रखा है। रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खुलने से महिलाओं ने इसका जमकर विरोध किया है, साथ ही हाइवे पर जमा लगाने की भी चेतावनी दी है। महिलाओं द्वारा बताया गया कि उन्होंने इस ठेका के खुलने से पहले ही एतराज जता दिया था, कि यहां पर ठेका नहीं खोला जाएगा, लेकिन फिर भी यहां पर ठेका खोला गया है, जिसके चलते वह अब विरोध करने को मजबूर है।
पठानकोट हाईवे पर 25 से 30 महिलाओं ने इकट्ठा होकर इसका विरोध जताया है, और कहा है कि यदि रिहायशी इलाके में शराब को ठेका खोलने की अनुमति आयकर विभाग व उससे संबंधित विभाग देते है, तो सभी महिलाएं एकत्रित होकर हाईवे बंद करने में पीछे नहीं हटेंगी। महिलाओं द्वारा बताया गया कि यहां पर शराब का ठेका खोलने से लगातार शराबियों का अड्डा बन जाएगा, जिससे महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इतना ही नहीं बल्कि उनका घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा, जिसके चलते वह यहां पर शराब का ठेका नहीं खोलने देना चाहती। महिलाओं का कहना है कि इस जगह को छोड़ यह ठेका कहीं दूरी पर जाकर खुले जहां से महिलाओं को परेशानी न हो।
पूरे मामले को देख अब एसडीएम जोगेंद्रनगर डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा द्वारा बताया गया कि वह इस मामले में आयकर विभाग से जानकारी साझा करेंगे, साथ ही महिलाओं से भी बात करके उनकी समस्या व मांग का सही हल निकालेंगे।