राजधानी शिमला में बढ़ती गर्मी के साथ बढ़े मौसमी फलों के दाम

Spread the love

हिमाचल। शिमला में गर्मी अपने चरम पर पहुंची हुई है, इन दिनों 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान शिमला में दर्ज किया जा रहा है, बढ़ते तापमान ने लोगों की समस्याएं बढ़ा रखी है। इस बीच बढ़ते तापमान के साथ मौसमी फलों की कीमतों ने भी लोगों की समस्याएं बढ़ा रखी है। गर्मियों में लोग गर्मी से राहत व चुस्त- दुरुस्त होने के लिए फलों का अच्छा सेवन करते है।

फल मंडी में कई फलों के दाम सौ रुपये पार

फलों के सेवन से न सिर्फ हमें ताकत मिलती है, बल्कि इन दिनों तापमान के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए भी फलों का सेवन अति आवश्यक है। ऐसे में लोग फलों की अच्छी खरीद कर रहे है, लेकिन शिमला में फलों की कीमत भी बढ़ गई है। शिमला की फल मंडी में कई फलों के दाम सौ रुपये से पार दिखाई दिए। फलों में लीची इन दिनों 200 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है। इसके अलावा अंगूर 160, आम 100 रुपये, माल्टा 140, नाशपाती 100 से 140 रुपये, प्लम 100 रुपये व अनानास 100 रुपये किलो बिक रहा है।

पिछले सप्ताह तक स्थिर थे दाम

फलों के यह दाम पहले कम थे, लेकिन अचानक से इनके दामों में वृद्धि हुई है। बढ़ते तापमान के बीच लोग फलों की खूब खरीद कर रहे है, जिसके चलते फलों की मांग बढ़ने लगी है। कारोबारियों द्वारा भी अच्छी कमाई की जा रही है, लेकिन इस बीच बढ़ती कीमतों ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है। पिछले सप्ताह तक फलों के दाम सामान्य थे, लेकिन इस सप्ताह में दाम में बढ़ोतरी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *