राजस्थान के बाड़मेर में हुए मिग-21 विमान हादसे में बलिदानी विंग कमांडर मोहित राणा का चंडीगढ़ में किया गया अंतिम संस्कार
हिमाचल। राजस्थान के बाड़मेर में बीते दिन भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दोनों पायलट की मौत हो गई, वहीं एक पायलट हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल का था। वर्तमान में पायलट का परिवार चंडीगढ़ में रहता है। आज हिमाचल प्रदेश के विंग कमांडर मोहित राणा का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान चंडीगढ़ पहुंचा, जिसके बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-25 स्थित श्मशानघाट में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
पत्नी निधी व चाचा के बेटे ने दी मुखाग्नि
मोहित की पत्नी निधी राणा व चाचा के बेटे रोहित ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर श्मशानघाट में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही। परिवार से लेकर रिश्तेदार व लोगों की खूब भीड़ रही। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, वहीं अंतिम संस्कार से पहले मोहित की दोनों बहनों ने उन्हें राखी बांधी। अंतिम संस्कार में मोहित के गांव संधोल के लोग भी शामिल हुए।
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
मोहित शादी शुदा थे, उनकी एक तीन साल की बेटी भी है, वह भी राजस्थान में रहते थे, वहीं आज मोहित के शव के साथ उन्हें भी वायुसेना के जवान राजस्थान से लेकर आए। वायुसेना के अधिकारी व पुलिस टीम मोहित के घर पर तैनात रही, पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।