हिमाचल प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बिजली का यलो अलर्ट जारी

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल दिया है, प्रदेश में मौसम के कड़े तेवर देखे जा सकते है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ आने वाले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा, जिस कारण प्रदेश में भारी बारिश के चलते तेज आंधी व बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ 30 मई तक सक्रिय रहेगा, वहीं कल लाहुल स्पीति, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर को छोड़ बाकी अन्य जिलों में बिजली गिरने के साथ तेज आंधी का यलो अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।

शिमला सहित कई इलाकों में छाए बादल

लोगों को सावधानी बरतने के सख्त निर्देश दिए गए है, साथ ही घरों से बाहर निकलने से पहले मौसम के बारे में जानकारी लेने को भी कहा गया है। प्रदेश के मौसम में फेर- बदल के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है। बीते दिन की तेज खिली धूप के बीच ही राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में बादल छा गए थे, जिसके चलते प्रदेश के तापमान में औसतन 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

तेज आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

प्रदेश में एक ओर बारिश होने से लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है, लोग जहां आए दिन की बढ़ती गर्मी से परेशान हो रहे है, वहीं बारिश की बूंदे लोगों के लिए राहत लेकर आ रही है, लेकिन तेज आंधी और बिजली के कारण लोगों को खाका नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले की हुई बारिश ने लोगों को एक ओर गर्मी से राहत पहुंचायी, तो दूसरी ओर लोगों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा।

30 मई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी

किसी स्थान पर तो तेज आंधी ने लोगों की घरों की छत ही उड़ा दी, तो कहीं गौशाला ही क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के खंबे सड़क पर गिर गए, जिस कारण घंटों तक सड़कें बंद पड़ी रही। बीते दिन मनाली में दो मिलीमीटर तक की बारिश पड़ी, वहीं शिमला समेत कई स्थानों पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग द्वारा 30 मई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *