हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी था, कई स्थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी भी होती रही। प्रदेश में बारिश व हिमपात के बाद आज मौसम सुहावना नजर आ रहा है, बारिश के बाद की धूप का लोग आनंद ले रहे है। सुबह औऱ शाम को ठंड को पूरा अहसास हो रहा है, पर्यटक भी मौसम के इस रुख का खूब आनंद उठा रहे है। ऊंची चोटियों पर लगातार हुए हिमपात से अधिकतम तापमान में 14.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री तक दर्ज किया गया है, शिमला का यह तापमान दिसंबर व जनवरी के दौरान देखा जाता है।

पश्चिमी विक्षोभ 27 मई तक रहेगा सक्रिय

बीते दिनों की बारिश ने यहां पर अभी से दिसंबर, जनवरी माह का अहसास दिला दिया है, वहीं बिलासपुर में अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में अभी 27 मई तक मौसम के फेर- बदल होने की संभावना बतायी गई है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर 27 मई तक देखा जाएगा, वहीं आज शाम तक कुछ स्थानों पर बारिश होने की आशंका है। बीते दिन मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, गिरे हुए मलवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी- लंबी लाइनें खड़ी रही। लगभग 15 घंटे तक मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। मार्ग को लगभग डेढ़ बजे के आसपास जेसीबी से साफ किया गया, तब कहीं जाकर फंसी गाड़ियों को निकाला गया।

बारिश की राहत के साथ झेलना पड़ा काफी नुकसान

मौसम में लंबे समय बाद फेर- बदल देखने को मिली, कई दिनों से मौसम शुष्क नजर आ रहा था, लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था। दो दिन पहले हुई बारिश से लोगों को काफी राहत पहुंची, लेकिन राहत के साथ ही लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है। कई लोगों के घरों की छत ही तेज आंधी उड़ा ले गई, तो वहीं कई गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *