जिला कांगड़ा में यातायात नियमों की अवहेलना लगातार जारी, पुलिस ने काटे 240 वाहनों के चालान
हिमाचल। प्रदेश में यातायात नियमों की अवहेलना का सिलसिला लगातार जारी है, ज्यादातर युवाओं द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही है। युवा वर्ग के बच्चे अपनी मस्तियों में ही नियमों की अवहेलना कर रहे है, लेकिन यह सभी यह भूल रहे है कि ऐसा करने से यह न सिर्फ दूसरों की बल्कि अपनी जान को भी खतरा पहुंचा रहे है। जिलेभर में हर दिन यातायात नियमों की अवहेलना के दौरान पुलिस लगभग ढाई सौ के पार लोगों का चालान काटती है।
इसी कड़ी में बात अगर कांगड़ा जिले की करें तो यहां पर बीते दिन पुलिस ने 240 वाहनों का चालान काटा व चालकों से उचित जुर्माना भी वसूला। पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपट रही है, लेकिन फिर भी वाहन चालक यातायात नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे है।
लोगों को पहले तो अपनी सुरक्षा की दृष्टि से यातायात का पालन करना चाहिए, लेकिन लोग उल्टा नियमों का उल्लंघन कर रहे है। मानसून सीजन शुरु हो रखा है, ऐसे में लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरुरत है, लेकिन लोग नियमों की अवहेलना करने से खुद के साथ दूसरों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकांश तौर पर शहरों में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले ही एक्सीडेंट को ज्यादा बढ़ावा देते है।