हिमाचल प्रदेश के रौलनाल गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से हुई ग्रामीण की मौत

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के विद्युत उपमंडल रे के तहत रौलनाल गांव में काफी दिनों से बिजली की किल्लत चल रही थी, बिना बिजली के लोगों का जीना हराम हो रखा था। ग्रामीणों को घरेलू काम से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। गांव में यह समस्या सिर्फ आज ही उत्पन्न नहीं हुई, बल्कि गांव में अक्सर यह समस्या देखी जाती है।

 बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों में काफी रोष 

रौलनाल गांव के विद्युत ट्रांसफार्मर की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, अक्सर यहां से फ्यूज उड़ जाता है, लोगों के घरों में अंधेरा छा जाता है। इतना ही नहीं फ्यूज उड़ने पर ग्रामीणों द्वारा खुद ही फ्यूज को ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लगाया जाता है। लोगों में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति काफी रोष उत्पन्न हो रखा है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, गांव में फ्यूज उड़ने की वजह से काफी दिनों से अंधेरा छाया हुआ था, जिस पर रौलनाल गांव के निक्कू राम पुत्र रणिया राम निवासी भोजपुर फ्यूज लगाने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, और तभी यह हादसा हो गया।

 ट्रांसफार्मर की स्थिति काफी दयनीय 

नंगी तारें होने व इसका एक फेस डायरेक्ट होने से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव के ट्रांसफार्मर की स्थिति काफी खराब है, इसके आसपास न तो कोई तारबंदी की गई है, और इसकी ऊंचाई भी मात्र दो से तीन फीट की है। फ्यूज बाक्स भी 24 घंटे खुला रहता है। फतेहपुर विद्युत विभाग के अधिशाषी केडी शर्मा द्वारा बताया गया कि सामान की कमी के चलते कुछ ट्रांसफार्मर खराब हो रखे है, जिन्हे जल्द ही ठीक कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *