सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों में आज से सतर्कता डोज लगनी हुई शुरु, स्वास्थ्य़ विभाग ने किए अतिरिक्त वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित
हिमाचल। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है, आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देख केंद्र सरकार द्वारा सतर्कता डोज लगाने के निर्देश दिए गए है, वहीं आज से सतर्कता डोज लगाने का कार्य शुरु किया जा चुका है। सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों में आज से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को निशुल्क सतर्कता डोज लगाई जा रही है। लोगों को जल्द से सतर्कता डोज लगाई जाए, इसके लिए प्रदेश में आज 250 के लगभग सत्र आयोजित किए गए है।
प्रदेश में 53.48 लाख लोगों को लगाई जाएगी सतर्कता डोज
दरअसल कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जो कि चिंता का विषय बन गया है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक अलर्ट मोड़ पर है। बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता डोज लगाई जा रही है। प्रदेश में 53.48 लाख लोगों को सतर्कता डोज लगाई जाएगी, इनमें से अभी तक सिर्फ 4.89 लाख लोगों द्वारा ही सतर्कता डोज लगाई गई है, वहीं स्वास्थ्य़ विभाग द्वारा पहले ही कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के नौ महीने बाद ही सतर्कता डोज लगाने का प्रावधान रखा गया था।
31 लाख लोगों को दूसरी डोज लगने के बाद नौ महीने पूरे
प्रदेश के 31 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के बाद नौ माह पूरे हो चुके है, इसी कड़ी में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल हेमराज बैरवा द्वारा बताया गया कि प्रदेश में सतर्कता डोज लगवाने को लेकर लोग बढ़- चढ़कर आगे आ रहे है। जहां कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में लापरवाही देखी जा रही थी, वहीं सतर्कता डोज लगाने को लेकर लोग खूब आगे आ रहे है। इसका मुख्य कारण कोरोना के बढ़ते मामले बताए जा रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लोग डर रहे है, जिससे सतर्कता डोज लगाने के लिए बढ़- चढ़कर आगे आ रहे है।