ऊना में बारातियों से भरी बस हुई सड़क हादसे का शिकार, हादसे में हुए 39 लोग घायल
हिमाचल। प्रदेश के ऊना जिले के बिलासपुर में कोठीपुरा से बारातियों से भरी पनौल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय बस में करीब 39 लोग सवार हो रखे थे। बस के अनियंत्रित होने से सभी लोगों को चोटे आई हैं सभी लोग जख्मी हो रखे हैं। बस में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी सवार हो रखी थी। हादसे के बाद से सभी लोग बुरी तरह से डर गए थे।
बताया जा रहा है कि बारात ऊना के अम्व स्थित गांव दुसाडा से आ रही थी। बस में सवार 15 लोगों तो गंभीर चोटें आई हैं जिमने से चार लोगों घुमारवीं के अस्पात पहुंचाया गया, जबकि 11 लोंगो को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है। इन 15 लोगों में से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला के सिर पर गहरी चोट आई है। इसके अलावा हादसे के बाद से चालक भी फरार बताया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु करने के बाद घुमारवीं डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने कहा कि बस के मालिक के विरुद्घ केश दर्ज कर दिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।