हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में भरे जाएंगे रिक्त पद
हिमाचल प्रदेश। कोरोना काल के बाद प्रदेश में रिक्त चल रहे सरकारी विभिन्न विभागों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग गई थी, किसी भी विभाग में सरकारी भर्ती ही नहीं हुई, लेकिन प्रदेश सरकार ने अब विभिन्न विभागों में 1400 से ज्यादा पदों को भरे जाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। रिक्त चल रहे पदों को सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगने से उदास बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है। सरकार के इस फैसले से सभी तैयारियों में जुट गए है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसी हफ्ते में शिक्षा, राज्य बिजली बोर्ड, हिमाचल पथ परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न सरकारी विभागों में 45 पोस्ट कोड के तहत 1400 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाने वाली है, वहीं सर्वाधिक पद प्रदेश के राज्य बिजली बोर्ड से भर जाने है।
बिजली बोर्ड से होंगी सर्वाधिक 530 भर्तीयां
बिजली बोर्ड की अलग- अलग श्रेणियों से 530 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है। इन पदों में से लाइनमैन के 186 पद, सब स्टेशन अटेंडेंट 163 पद, इलेक्ट्रीशियन 112 पद, पावर हाउस इलेक्ट्रीशियन के 22 पद, इलेक्ट्रीशियन एमएंडटी 22 वहीं फीटर के 25 पद भरे जाने है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर के 314 पद भरेंग, साथ ही जेओए अकाउंटस के 23 व विभिन्न विभागों में क्लर्क के 12 पदों की पूर्ति की जाएगी। पशुपालन विभाग में वेटरनरी फार्मासिस्ट के 188 पद और हिमाचल प्रदेश सचिवालय में लिपिक के 55 पद भरे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में भी मेडिकल लेब तकनीशियन ग्रेड दो के 24 पदों को भरा जाएगा। इसी तरह अन्य विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया की जाएगी, व सभी विभागों से कुल 1400 पदों की पूर्ति की जाएगी।
इस सप्ताह जारी किया जाएगा विज्ञापन
सरकारी विभागों से निकली भर्ती प्रक्रिया से सभी युवाओं में खुशी की चहल- पहल देखने को मिल रही है, साथ ही युवाओं द्वारा खुद को परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। कुछ कोचिंग लेने लग गए है, तो कुछ घर पर ही पढ़ाई करने में जुट गए है। तैयारियों पर पूरी तरह से जोर दिया जा रहा है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसी हफ्ते में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया के लिए अधिसूचना व विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा, ताकि जिनको इस बारे में सूचना नहीं है, उनको भी इसका पता लग जाए और सभी को अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिल सके।