हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही अनोखी मुहिम, जानिए
हिमाचल। चंबा जिले की राजकीय माध्यमिक पाठशाला जुलाहकड़ी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनोखी मुहिम शुरू की गई है, स्कूल की अध्यापिका पूजा शर्मा ने यह बीड़ा उठाया है। इस पहल से सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा खत्म हो रहा है। जो विद्यार्थी प्लास्टिक की पांच खाली बोतलें स्कूल पहुंचा रहा है, उसे पेंसिल, इरेजर और शॉर्पनर इसके बदले मुफ्त मिल रहा है।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों को किया जा रहा जागरुक
ईको क्लब प्रभारी पूजा शर्मा ने इसी शैक्षणिक सत्र से यह पहल शुरू की है। विभागीय अधिकारी भी इसकी खूब सराहना कर रहे हैं। पूजा शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। इस बारे में विद्यार्थियों को भी समय-समय पर जागरूक किया जाता है। ईको क्लब प्रभारी पूजा शर्मा ने आगे बताया कि प्लास्टिक की पांच बोतलें देने वाले विद्यार्थियों को पेंसिल, रबड़ और शॉर्पनर दिया जा रहा है, और इससे ज्यादा बोतलें जमा करवाने पर नोट बुक, स्कैच पेन, कलर पैकेट मुफ्त में दिया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण की इस अनोखी मुहिम में विद्यार्थी ले रहे रुचि
इसका पूरा खर्चा अध्यापिका पूजा शर्मा खुद वहन कर रही हैं। विद्यार्थी इस मुहिम में काफी रुचि ले रहे हैं, और बोतलें स्कूल पहुंचा रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक सुरेश कुमार शर्मा और जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजीव महाजन ने बताया कि स्कूल अध्यापिका की यह पहल काफी सराहनीय है। इससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिल रहा है। ईको क्लब प्रभारी पूजा शर्मा की इस पहल से पर्यावरण के बचाव में बच्चों की भी पूरी मदद मिल रही है, विद्यार्थी भी खुशी भाव से इस कार्य में हिस्सा ले रहे है। हर कोई पूजा शर्मा द्वारा किए गए इन प्रयासों को सहार रहा है।