केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं हमीरपुर, प्रशासनिक ब्लॉक के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
हिमाचल। प्रदेश के केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास व उद्यम शीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज से 21 जून तक के लिए हमीरपुर के दौरे पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज मंत्री एनआअटी हमीरपुर के प्रशासनिक ब्लॉक में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
जिसके बाद फिर वह रात का विश्राम एनआअटी हमीरपुर में ही करेंगे और फिर 20 जून को करीब साढ़े दस बजे पुलिस ग्राउंड हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 21 जून को केंद्रीय मंत्री करीब तीन बजे एनआइटी में नए कंप्यूटर सेंटर और ई-क्लास रुम का शुभारंभ करेंगे। शाम के समय वह सात बजे बस्सी पैलेस में एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।