1 से 4 सितंबर तक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स चंबा ग्राउंड में किया जाएगा अंडर-19 वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
हिमाचल। प्रदेश के जिला सिरमौर में राज्य स्तरीय वरिष्ठ व अंडर-19 वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ पुरुष वर्ग व महिला वर्ग की टीम और महिला पुरुष वर्ग की मिक्सड डबल्स टीम प्रतिभाग करेंगे। बैडिमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितंबर से 4 सितंबर तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता स्पोटर्स काम्प्लेक्स चंबा ग्राउंड नाहन में आयोजित होगी।
जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ के सचिव द्वारा बताया गया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी 8 सितंबर से जम्मू में होने वाली नार्थ जोन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर में अंडर 14 स्कूली छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा खंड सराहां ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, और तीन शील्ड अपने नाम की।
शिक्षा खंड के शारीरिक शिक्षक प्रशांत भंडारी द्वारा बताया गया कि शिक्षा खंड सराहां की टीम ने लंबे समय बाद जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन शील्ड अपने नाम की। शिक्षा खंड सराहां ने खो- खो, व मार्च पास्ट में शील्ड जीती है, वहीं चैस में टीम रनर अप पर रही है।