हिमाचल प्रदेश में अंडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्स ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज से हुआ आगाज
हिमाचल। प्रदेश में अंडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्स ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज से आगाज हो गया है, यह प्रतियोगिता 11 अगस्त तक चलेंगी, जिसमें छात्रों द्वारा अपना प्रदर्शन दिखाया जाएगा। प्रदेश के अलग- अलग विकासखंडों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो कि किसी खतरे से कम नहीं है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रतियोगिता कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराने के निर्देश दिए गए है। इन दिनों प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ रहे है, जिसके चलते प्रतियोगिता कोरोना नियमों के साथ शुरु करवाई जाएगी।
अंडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्स ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पालमपुर ब्लाक की प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाढ में की आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मोहिंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। इसी तरह अलग- अलग विकासखंड़ों में भी प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर तमाम जरुरी तैयारियां कराई जा चुकी है। छात्रों में भी प्रतियोगिता को लेकर खाका उल्लास देखा जा रहा है।