हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मिले टोमैटो फ्लू के दो संदिग्ध मरीज, जानिए कैसे करें बचाव

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के सोलन जिले में टोमैटो फ्लू के दो संदिग्ध मरीज मिले है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक के बाद एक नई बीमारी प्रदेश में अपनी दस्तक दे रही है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की मुसीबतें बढ़ी हुई है। इन दोनों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए पुणे लैब में भेजी गई है। जब तक जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इनको आइसोलेट किया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। टोमैटो फ्लू के लक्षण बच्चों में देखे गए है। दोनों की पुणे से रिपोर्ट आने तक आइसोलेट किया गया है। यह संक्रमण अन्य संक्रमण की तरह ही है, इसमें बच्चे के शरीर पर टमाटर की तरह छाले पड़ जाते है, व तेज बुखार, ऊल्टी, दस्त, जोड़ो में सूजन, बदन दर्द आदि की चपेट में बच्चे आ जाते है।

लाल रंग के छाले दो से तीन दिनों में धब्बे के आकार के हो जाते है, व देखते ही बड़े अल्सर की तरह होने लगते है। यह संक्रमण अधिकांश तौर से 10 साल की कम उम्र वाले बच्चों में होता है, हालांकि ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ बच्चों में ही हो, किसी भी उम्र वाले को यह संक्रमण जकड़ लेता है, लेकिन ज्यादातर बच्चे ही इसकी चपेट में आते है। इससे बचाव का सबसे सही उपाय अपने आस- पास व खुद साफ रहना ही है। संक्रमितों के पास जाने व उनको छूने से बचें। संक्रमित के कपड़े, भोजन आदि चीजों से परहेज करें। संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाए व चिकित्सक की सलाह अनुसार ही इलाज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *