हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में दो और आरोपी हुए गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल । प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसको लेकर युवाओं में काफी आक्रोश उत्पन्न हो रखा है, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तो भूख हड़ताल शुरु कर रखी है, वहीं बीते दिन सीएम जयराम ठाकुर ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का ऐलान भी कर दिया है। पेपर लीक मामले में आए दिन एक नया चेहरा सामने आ रहा है, वहीं आज बिलासपुर पुलिस को मिले सबूत के आधार पर सोलन पुलिस द्वारा दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों आरोपी बाप -बेटे की जोड़ी है, बेटे को भी मंडी में पेपर होने से पहले उत्तर बताए गए थे, और पिता बद्दी में एक फैक्टरी में वर्कर का काम करता है।

पेपर से पहले दिए थे पांच लाख रुपये

शिमला में रहने वाले मंडी दलाल के जरिए इस फैक्ट्री वर्कर ने पेपर से पहले साढ़े चार लाख रुपये से पांच लाख तक दिए थे। शिमला मंडी दलाल को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बाप- बेटे की इस जोड़ी को पुलिस ने सोलन के अर्की से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी युवक ने भर्ती परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त किए है, वहीं सामान्य ज्ञान में इसे कमजोर बताया गया है। सोलन पुलिस द्वारा अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

गिरफ्तारी के समय उनके खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिल पाया था। पेपर लीक मामले को पुलिस ने पहले गंभीरता से नहीं लिया था, इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में था, लेकिन जब मामला सामने आया तो पुलिस से लेकर युवा तक आक्रोश में आ गए और मामले की तेजी से छानबीन शुरु हो गई और अब एक के बाद एक पुलिस की गिरफ में आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *