सोलन जिले के नालागढ़ कोर्ट परिसर में दो बदमाशों ने सरेआम की फायरिंग, कोर्ट परिसर में मची अफरा- तफरी
हिमाचल। प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ कोर्ट परिसर में दो बदमाशों ने सरेआम फायरिंग शुरु कर दी। बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, इस बीच गरीमियत यह रही कि किसी को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कोर्ट परिसर में गोली चलने से अफरा- तफरी मच गई, कोर्ट पहुंचे लोग गोलीबारी सुनकर इधर- उधर भागने लग गए। गोली चलाने वाले दो बदमाश थे, लेकिन पुलिस की गिरफ में आने से दोनों बच निकले। पुलिस ने दोनों की तलाश जारी कर दी है।
दरअसल हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कंडा जेल में बंद किया था, उसकी आज नालागढ़ कोर्ट में पेशी थी, जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा उसे कोर्ट ले जाया जा रहा था। तभी दो युवकों ने लगातार गोलियों की फायरिंग शुरु कर दी, यह फायरिंग कोर्ट में पेश होने वाले आरोपी पर की जा रही थी, लेकिन पुलिस टीम द्वारा आरोपी व्यक्ति को बदमाशों की गोली के निशाने से बचा लिया गया।
दोनों बदमाश गोली की फायरिंग करने के बाद फरार हो गए, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा होशियारी से आरोपी व्यक्ति की जान बचाई गई। दोनों युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है। घटना के दौरान किसी को भी चोट नहीं आई। पुलिस ने बड़ी चालाकी से मामले को संभाला है।