टीवी कलाकार हिना खान ने कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख घायल हुए फैन्स

Spread the love

टीवी कलाकार हिना खान को लोग बेहद पसंद करते है, उनके हर एक फोटोशूट पर लाखों लाइक्स देखने को मिलते है। हिना के फैन्स उनके पोस्ट का इंतजार करते रहते है, कि कब हिना पोस्ट डाले, और उनके एक नए अंदाज को फिर से देखा जा सके। इसी के तहत अभी हाल ही में हिना ने एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है, जिसकी सारी पोस्ट हिना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। हिना ने एक स्टाइलिश व कलरफुल ड्रेस पहनी है, इस ड्रेस में हिना कहर ढा रही है।

लाइट मेकअप, बाल खुले हिना पोज मार रही है, साथ ही एक्स्टाइलिश गॉगल पहने हिना कमाल लग रही है। बाल खुले कानों में इयरिंग कलफुल ड्रेस देख हिना के फैन्स घायल हो गए है। हिना के इस लुक को देख फैन्स के दिलों में घंटी बजनी शुरु हो गई है। हिना के हर एक लुक को उनके फैन्स काफी पसंद करते है, वहीं उनके इस लुक को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे है।

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, में हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया है, जिसे लोग बेहद पसंद करते है। हिना के अक्षरा वाले रोल पर तो उनके कुछ फैन्स ऐसे भी थे, जो कहते थे, कि अक्षरा जब आप रोती हो, तो हमें भी रोना आ जाता है, जिस पर अक्षरा ने यानि हिना ने कहा थी, कि यह सीरियल के नकली आंसू है। लेकिन हिना को फैन्स का इतना प्यार मिल हिना भी बेहद खुश रहती है, और अपने फैंस को अपनी ओर आकर्षित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *