मंडी जिले में एक घर के अंदर घुसा ट्रक, तीन लोगों की मौके पर मौत, एक घायल
हिमाचल। प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे है, कहीं से भी हादसों के थमने का जिक्र नहीं है, इसी बीच अब मंडी जिले के एक घर में ट्रक के घुसने से तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिली है, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है। मंडी जिला के पुलिस एडिशनल एसपी आशीष शर्मा द्वारा इस हादसे की जानकारी दी गई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक अचानक से सड़क के पास बने एक घर के अंदर घुस गया, जिससे घर में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई, और एक गंभीर रुप से घायल हो गया।
नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का आलम
ट्रक के घर में घुसने से घर का काफी सामान भी टूट- फूट चुका है, वहीं परिवार में कोहराम छाया हुआ है। हिमाचल प्रदेश में दुर्घटनाओं का आलम बिल्कुल भी थम नहीं रहा है, वहीं बीते दिन की बात करे तो कुल्लू जिला की सैंज में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में स्कूली बच्चे व ग्रामीण सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख जताया।