कांगड़ा: पानी की समस्या से परेशान बैजनाथ की महिलाओं ने किया जल शक्ति विभाग के कार्यालय में घेराव
हिमाचल/कांगड़ा। बैजनाथ में बढ़ती गर्मी से पानी के स्रोत दिन-प्रति-दिन सूख रहे हैं जिसके चलते समीपवर्ती सुनपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में पीने की पानी की काफी किल्लत हो रही है। लोगों को पानी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की दिक्कतों का सामना कर रही महिलाओं ने बीते दिन जल शक्ति के अधिकाशी अभियंता के कार्यालय में जाकर के घेराव किया। जिसमें कि सुरेंद्र कुमार, बिला देवी, इंदू बाला, रेनु सुमना देवी, कमला देवी, रजनी, लक्ष्मी, रितु आदि लोग मौजूद थे। इन लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हमारे घरों में पीने के पानी की काफी दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से हम सभी को काफी दूर चलकर के जाना पड़ता है। वहां से पानी लाना पड़ता है।
बैजनाथ के उपप्रधान अमर सिहं ठाकुर ने बताया कि पिछले दो साल पहले भी जनमंच कार्यक्रम में इस पेयजल समस्या को लेकर के मामला उठाया गया था लेकिन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा 80 प्रतिशत घरों में तो पेयजल समस्या का समाधान किया गया लेकिन पंचायत के बाकि घरों नें बहुत छोटे पानी के पाइप लगाए गए जिनमें कि पानी ही नहीं आता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। वहीं पेयजल के अधिकाशी अभियंता दिनेश कपूर ने पंचायत वासियों के समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया है।