कुल्लू की सैंज घाटी में हुआ दर्दनाक बस हादसा, स्कूली बच्चों सहित 12 से अधिक की मौत
हिमाचल। कुल्लू जिला के सैंज घाटी में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है, हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मरने की सूचना प्राप्त हुई है। जंगला गांव के पास ही बस लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरी है। दरअसल एचपी 30ए 0646 बस शैंशर से सैंज घाटी की तरफ आ रही थी, तभी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग तुरंत सड़क की ओर भागे, और देखा कि बस 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
नौ शवों को निकाला गया बाहर
बस में स्कूली बच्चों समेत ग्रामीण भी सवार थे, मौके पर नौ लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं अभी कई शवों के फंसे होने की सूचना मिल रही है। पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। बस ऊपर वाली सड़क से गिरकर सीधे नीचे दूसरी सड़क में जा पहुंची है। प्राप्त नौ शवों में से एक स्कूली बच्चे का शव निकाला गया है। पुलिस टीम द्वारा लगातार शवों को निकालने का कार्य किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने किया मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये देने का ऐलान
हादसे की जांच की जा रही है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख व घायलों को 50- 50 हजार रुपये देने को ऐलान किया है, साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसा होने की सही वजह की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि तहसीलदार सैंज हीरा लाल दवारा बताया गया है कि आरंभिक जांच के दौरान पता चला है कि जहां से बस गिरी है, उस स्थान पर मलवा गिरा हुआ था, जिस कारण बस चालक गाड़ी को किनारे से निकालने की कोशिश में जुटा था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बस नीचे खाई में जा गिरी। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।