हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सितंबर माह से शुरु होगी ट्रेनिंग
हिमाचल। प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की सितंबर माह से ट्रेनिंग शुरु हो जाएगी, इन अभ्यर्थियों को पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए चयनित किया गया है। पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में कराई जाएगी, वहीं 18 जुलाई से पास हुए सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा एक बार रद्द होने के बाद दोबारा कराई गई, जिसमें कुल 69405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, और 12336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की। अब इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है, अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रदेश में ग्राउंड टेस्ट होने के बाद मार्च माह में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे फिर से नए सिरे से शुरु किया गया, और पेपर दोबारा जुलाई माह में आयोजित काराया गया, जिसके बाद 12336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की। राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एवं एडीजीपी कानून व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी द्वारा 18 जुलाई से अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की पुष्टि की गई है।