हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, स्वां नदी में नहाने उतरे दो छात्रों की हुई मौत
हिमाचल। प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, हादसे में दो छात्रों की मौत की सूचना मिली है। दरअसल स्वां नदी में दो छात्र नहाने के लिए गए थे, कि तभी दोनों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों छात्र भदसाली के निवासी है। छात्रों के शव को बरामद कर लिया गया है, व परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, दोनों छात्र के मौत के बाद से आसपास सभी जगहों पर कोहराम मचा हुआ है।
प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन बारिश के कारण नदी- नालों का जलस्तर उफान पर पहुंच रहा है, जिसके चलते स्वां नदी का जलस्तर भी काफी बढा हुआ था। हालांकि आज मौसम साफ था, लेकिन जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिसके चलते दोनों युवक पानी में डूब गए, और खुद को संभाल नहीं पाए।
दोनों युवकों की मौत के बाद आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन द्वारा भी इन दिनों लोगों को नदी- नालों के पास जाने से मना किया जा रहा है, खासतौर से बच्चों को नदी- नालों के पास जाने से सावधानी बरतनें को कहा गया है।