देश-विदेश के सैलानी लाहौल घाटी में बने मिट्टी के घरों में ठहरकर सफर को बना रहे यादगार
हिमाचल। देश- विदेश से सैलानी लाहौल की घाटियों में घूमने के लिए पहुंच रहे है, साथ ही लाहौल में बने मिट्टी के घरों में रहककर उन खूबसूरत यादों को यादगार बनाने के लिए अपने कैमरे में तस्वीरें कैद कर ले जा रहे है। दरअसल गर्मी से राहत पाने व घूमने की दृष्टि से पर्यटक लाहौल की घाटियों में पहुंच रहे है। यहां मिट्टी के घर बने हुए है, जो बेहद ही खूबसूरत व शांत माहौल में बने हुए है। इन मिट्टी के घरों में सैलानी एक हफ्ते तक रुककर आनंद ले रहे है, वहीं हफ्ते का किराया मात्र 750 रु. किया गया है। शांत वातावरण के बीच इस तरह के घरों में रुकना सैलानियों को काफी पसंद आ रहा है।
घरों में इंटरनेट की पूरी व्यवस्था
मिट्टी के इन घरों में न तो गर्मी परेशान कर रही है, और न ही ठंड सता रही है। इन घरों में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही इंटरनेट की भी पूरी व्यवस्था की गई है, वहीं लाहौल की निवासी सुषमा ने भी अपने पूर्वजों के 120 साल पुराने घर को नया लुक देकर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनाया हुआ है। शुरुआती दौर में वह बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रही है। लाहौल में हैदाराबाद से आई एक सैलानी तेजस्विनी का कहना है कि वह एक सप्ताह तक लाहौल में रुकेंगी, और मिट्टी से बने इन घरों में ही ठहरेंगी।
सैलानी कर रहे सुकून महसूस
शांत वादियों के बीच मिट्टी के घर में ठहरने से नए अनुभव के साथ सुकून महसूस होता है, वहीं विदेश से छह सदस्यों की टीम भी यहां रुकेगी, उन्होंने अपने ठहरने के लिए घर की बुकिंग भी कर दी है। मिट्टी से बने यह घर सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहे है।