पर्यटन नगरी मनाली में 15 सितंबर के बाद शुरु होगा पर्यटन कारोबार, अक्टूबर के पहले सप्ताह में पकड़ लेगा ठीक गति
हिमाचल। पर्यटन नगरी मनाली में 15 सितंबर के बाद से पर्यटन कारोबार शुरु हो जाएगा, अभी हिमाचल प्रदेश में मानसूनी सीजन के चलते पर्यटकों का आना- जाना बंद हो रखा है। बरसाती सीजन में अक्सर प्रदेश में पर्यटन कारोबाद चोपट हो जाता है, इसका मुख्य कारण यहां पर होने वाले भूस्खलन को माना जाता है। बारिश के चलते यहां भूस्खलन होता है, जिससे पर्यटकों के आने वाले मार्ग अवरुद्ध हो जाते है, जिसके चलते मानसूनी सीजन में यहां पर कम ही पर्यटक देखे जाते है।
वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही बंद हो रखी है, जिसके चलते यहां पर भी कारोबार खस्ता ही नजर आ रहा है, लेकिन अब 15 सितंबर के बाद पर्यटन कारोबार फिर से शुरु हो जाएगा, साथ ही अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कारोबार अपनी ठीक गति पर भी आ जाएगा। दीवाली और दशहरा के सीजन के लिए पर्यटक कारोबारी तैयार बैठे है, इन्होंने दीवाली दशहरा के लिए लगभग सारी तैयारियां कर ली है।
इन दिनों होटल कारोबारियों का काम भी मंदा पड़ा है, जहां पर्यटकों से हर समय होटल गुलजार हुआ करते थे, वहीं इन दिनों होटलों की रौनक भी गायब हो ऱखी है, लेकिन इस बीच होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है, कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन हर संभव प्रयास कर रही है। दूसरे राज्यों से दीवाली और दशहरा को लेकर अच्छा रिस्पांस देखा जा रहा है। जल्द ही होटलों में छाई मायूसी दूर होगी, और होटलों में भी पर्यटकों के आने से रौनक देखी जाएगी।