न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के क्रमिक अनशन का आज तीसरा दिन, स्वतंत्रता दिवस पर भी कर्मिक अनशन जारी
हिमाचल। प्रदेश में जहां एक ओर आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का क्रमिक अनशन आज भी जारी है। क्रमिक अनशन का आज तीसरा दिन है। यह क्रमिक अनशन सात दिन तक चलेगा। इस बीच सभी सरकार से गुहार लगाए बैठे है कि उनकी मांगों को जल्द से पूरा किया जाए। यदि इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो इस अनशन को आमरण अनशन में तबदील कर दिया जाएगा। सरकार जहां बीच का रास्ता निकालने में जुटी है, तो वहीं क्रमिकों को रोष आए दिन भड़क रहा है।
पुरानी पेंशन बहाल की जाए
दरअसल न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के क्रमिकों की मांग है कि हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल की जाए, लेकिन इस पर सरकार का कहना है कि प्रदेश की स्थिति इतनी नहीं है कि पुरानी पेंशन को बहाल कर सके। अब इस पर महासंघ के क्रमिकों में रोष के भाव उत्पन्न हो रखे है, क्रमिक हड़ताल पर उतर आए है।
सरकार सवा लाख कर्मचारियों को दे राहत
महासंघ के क्रमिक अनशन पर बैठ गए है। सरकार इस पर अब बीच का रास्ता ढूढने में जुटी है, तो वहीं क्रमिक भी अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे है। आज स्वतंत्रता दिवस पर भी क्रमिकों का अनशन जारी है। महासंघ के क्रमिकों का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाल कर सरकार सवा लाख कर्मचारियों को राहत दे।
महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है। अब कमेटी गठित होने से ही मुद्दा नहीं सुलझेगा। अनशन पर अब एक- एक करके सभी जिलों के कर्मचारी बैठेंगे, तभी महासंघ की मांग पर गौर किया जाएगा।