सावन माह का चौथा सोमवार आज, सुबह से ही मंदिरों में गूंज रही भोलेनाथ की जय- जयकारे
हिमाचल। सावन माह का आज चौथा सोमवार है, चौथे सोमवार के दिन प्रदेश के तमाम शिवमंदिरों में सुबह तीन बजे से ही शिवभक्तों की लाइनें दर्शन के लिए उमड़ रखी है। मंदिर के कपाट सुबह चार बजे से भक्तों के लिए खोल दिए गए है, सुबह से ही मंदिरों में भोलेनाथ की जय- जयकार हो रही है। महिलाओं से लेकर पुरुष, बच्चे सभी भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंच रखे है। मंदिरों को भी सावन माह के चौथे सोमवार पर खूब सजाया गया है, फूलों की लड़ियों से मंदिरों के प्रमुख द्वार सजे हुए है।
बैजनाथ शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है, वहीं भक्तों की सुरक्षा से मंदिर में तमाम इंतजाम किए गए है। बारिश के मद्देनजर भी ऊपर से ढक रखा है, ताकि लाइनों में लगे शिव भक्तों को परेशानी न हो, वहीं सावन माह के उपलक्ष्य में मंदिर में भक्तों के लिए प्रसाद के तौर पर खीर बनाई गई है। सभी भक्त भोलेनाथ के दर्शन कर खीर का प्रसाद ले रहे है।
ऊं नम शिवाय के जप सुबह से ही मंदिरों में लग रहे है। भोलेनाथ की भक्ती में लीन हो रखे शिवभक्त लाइनों में खड़े होकर शिव शंबू की जयजयकार कर रहे है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देख सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। बैजनाथ मंदिर के साथ ही प्रदेश के महाकाल मंदिर, बाबा मुकुट नाथ मंदिर, संसाल व पल्लिकेशवर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रखी है।