आज नगरोटा बगवां व ज्वालामुखी के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज नगरोटा बगवां व ज्वालामुखी के दौरे पर पहुंचेंगे, सीएम ठाकुर सबसे पहले गगल हवाई अड्डे पहुंचेंगे, इसके बाद यहां से नगरोटा बगवां के लिए निकलेंगे। नगरोटा के बाद सीएम ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सिल्ह में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यहां पर सीएम बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के ज्वालामुखी व नगरोटा बगवां के दौरे को लेकर तमाम तैयारियां की जा चुकी है।
लोक निर्माण विभाग से संबंधित व जल शक्ति विभाग की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। यह कार्यक्रम अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे है, इसी कड़ी में सीएम ठाकुर भी इन कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंच रहे है। सीएम ठाकुर सबसे पहले नगरोटा बगवां पहुंचेंगे, यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग से संबंधित लगभग 231 करोड़ रुपये, व जल शक्ति विभाग की लगभग 99 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
सीएम की घोषणाओं पर टिकी सबकी निगाहें
इसके अलावा सीएम चुनावी वर्ष में नगरोटा को क्या- क्या सौंगातें देते है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है, जिसको देख सरकार यहां पर सतर्क हो रखी है, इसी कड़ी में चुनावी वर्ष में सीएम द्वारा क्या- क्या घोषणाएं लोगों के लिए की जाती है, इस पर नजर गढ़ी हुई है।