तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा धर्मशाला से लद्दाख के लिए हुए रवाना, 15 दिन की लद्दाख यात्रा पर रहेंगे दलाईलामा

Spread the love

हिमाचल। तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा लद्दाख के लिए रवाना हो गए है, वह 15 दिन की लद्दाख यात्रा पर गए है। धर्मगुरु दलाईलामा धर्मशाला से लद्दाख के लिए निकले। कोरोना काल के बाद दलाईलामा की धर्मशाला से बाहर यह पहली यात्रा है। बीते दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते दलाईलामा अपने मैक्लोडगंज स्थित आवास पर ही आइसोलेशन में रह रहे थे। दलाईलामा के लद्दाख दौरे पर चीन की पूरी नजर टिकी हुई है, वह हमेशा ही दलाईलामा के लद्दाख दौरे का विरोध जताता है, वहीं इस बार भी कयास लगाए जा रहे है, दलाईलामा के लद्दाख दौरे को लेकर चीन भड़क सकता है।

तिब्बती शरार्थियों में धर्मगुरु के लद्दाख दौरे को लेकर खुशी

लद्दाख में रह रहे तिब्बती शरार्थियों में धर्मगुरु के लद्दाख दौरे को लेकर काफी खुशी है, क्योंकि लंबे वक्त बाद वह अपने धर्मगुरु से मिलेंगे। कोरोना काल के दौरान दलाईलामा धर्मशाला के बाहर कहीं भी नहीं गए, वह अपने आवास पर ही आइसोलेट हो रखे थे, जिसके चलते उन्होंने किसी से भी मुलाकात नहीं की। सभी से वह वर्चुअली माध्यम से मिल रहे थे। लद्दाख के बौद्ध संघ के प्रतिनिधियों ने पिछले महीने दलाईलामा से उनके आवास पर मुलाकात की थी, इस दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने उन्हें लद्दाख आने को कहा था, जिससे उन्होंने इस निमंत्रण को स्वीकार किया, और अब लद्दाख जाने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *