लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट तीन बदमाशों ने पीआरटीसी बस के कंडक्टर को लूटा
हिमाचल। लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट स्कूटर व मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने सरेआम पीआरटीसी की बस को रोका, और बस कंडक्टर को लूटने का प्रयास करने लगे। बस कंडक्टर को बदमाशों ने बस से नीचे उतारा, और उससे छिना झपटी करने लगे, इस पर कंडक्टर ने जब विरोध किया,तो बदमाशों ने कंडक्टर के साथ मारमीट करना शुरु कर दिया। तीनों बदमाशों ने हथियारों के बल से कंडक्टर से 20 हजार रुपये का कैश, और कंडक्टर की चैन लूटकर फरार हो गए। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसे देख बस कंडक्टर व बस में सवार सभी लोगों ने रोष उत्पन्न किया।
यात्रियों ने किया धरना प्रदर्शन
बस में सवार सभी यात्रियों ने पुलिस के समय से न पहुंचने पर बस से उतकर बीच सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। यात्रियों के धरना प्रदर्शन से सड़क पर लंबे जाम जैसे हालात उत्पन्न हो गए। जाम के हालात देख पुलिस पहुंची, और जाम को खत्म करवाकर, ट्रैफिक को दुरुस्त किया गया, वहीं बस कंडक्टर साहिल द्वारा बताया गया कि तीन बदमाशों ने बस को रुकवाने का इशारा किया, बस ड्राइवर ने यात्री समझकर बस रोकी। बस के रुकते ही बदमाशों ने कंडक्टर साहिल को नीचे उतरने को कहा, जब साहिल नीचे नहीं उतरा तो, बदमाशों ने जबरन कंडक्टर को नीचा उतारा,और मारपीट करनी शुरु कर दी।
कंडक्टर के गले की चैन व पैसे लेकर फरार हुए बदमाश
साहिल ने आगे बताया कि बदमाशों ने उसके गले की चैन को भी छीन लिया, और उसके पास के सारे पैसों को भी लेकर फरार हो गए। कंडक्टर के साथ मारमीट व छीना झपटी को देख बस ड्राइवर और बस में सवार सभी यात्रियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया, वहीं डर को देख तीनों बदमाशों ने फटाफट चैन और पैसों को लूटकर भागने में सफल साबित हो गए।
डेढ़ घंटा गुजरने पर भी नहीं पहुंची पुलिस
बस कंडक्टर ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिस कारण बस में सवार लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। डेढ़ घंटा गुजरने के बाद भी पुलिस नहीं आई। थाना प्रभारी एसएचओ जसबीर सिंह ने कहा कि सुबह आठ बजे के करीबन बदमाशों ने बस को लूटा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।