हिमाचल प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के हजारों सदस्य विधानसभा का घेराव करने पहुंचे शिमला
हिमाचल। प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के हजारों सदस्य विधानसभा का घेराव करने आज सुबह ही शिमला पहुंच गए है। इनकी मांग पुरानी पेंशन को बहाल करने की है। इस पर अब प्रदेश सरकार का कहना है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए करना संभव नहीं है, लेकिन न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी सरकार की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। वह सिर्फ पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहते है, और सरकार इस पर अब बीच का रास्ता निकालने में जुटी है।
चौड़ा मैदान की ओर निकले कर्मचारी
क्योंकि प्रदेश की आर्थिक स्थिति से यह संभव नहीं, और लोगों में फैला रोष इतनी आसानी से शांत भी नहीं किया जा सकता है, जिसे देख अब सरकार बीच का रास्ता खोजने में जुटी है। कर्मचारी टूटी कंडी के पास बाईपास पर इकट्ठा हुए, और वहां से जुलूस लेकर चौड़ा मैदान की और निकल पड़े। महासंघ के हजारों लोगों की भीड़ इतनी है, कि इसे सड़क पर रोकना नामुमकिन है, इसके मद्देनजर इन्हें अब चौड़ा मैदान तक आने की अनुमति दी गई है। इस बार का महासंघ प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले काफी बड़ा है।
प्रदर्शनकारियों की भारी आमद को देख पुलिस बल की बड़ी संख्या में की गई तैनाती
इसमें लोगों की संख्या भी ज्यादा है। प्रदर्शनकारियों की भारी आमद को देखते हुए पुलिस बल की भी बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। महासंघ का कहना है कि यदि सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं करेगी, तो यह आंदोलन भी जारी रहेगा। इस बीच अब विपक्ष ने इसका अच्छा फायदा उठाया है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने ऐलान किया है कि यदि वह सत्ता में आती है, तो पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेगी। विपक्ष के इस ऐलान की चर्चाएं विधानसभा से लेकर सड़कों तक फैली हुई है। अब देखना यह है कि सरकार क्या करेगी, क्या पुरानी पेंशन को बहाल करेगी, या फिर कोई बीच का अन्य रास्ता निकालेगी।