धर्मशाला में घर के कमरे से प्लंबरिंग के सामान और नकदी के साथ हुए चोर फरार
हिमाचल। प्रदेश के सदर थाना धर्मशाला के तहत ग्राम पंचायत शीला भुटहड़ के एक गांव में चोरी का केस सामने आया है। चोरी की वारदात के दौरान चोर ने एक घर से नकदी के साथ प्लंबरिंग का सामान उड़ा ले गए हैं। जिसकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले में जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित चंदु लाल ने पुलिस को बताया कि उनके घर से चोरों ने रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चंदू लाल ने बताया कि उनके घर के एक कमरे में उनका बड़ा बेटा सोया था, जबकि दूसरे कमरे से चोर ने चोरी करके सामान चोरी करके ले गए, जिसमें कि चोर सामान से भरे हुए एक बक्से को मकान से काफी दूर तक खेतों में ले गए जिसमें कि प्लंबिंग और पीतल लोहे का सामान रखा हुआ था। फिर चोरों ने खेतों में बक्से को ले जाकर के उसे वहां पर खोला और उसमें रखे हुए प्लंबरिंग के सामना को उड़ा ले गए। इसके अलावा चोर घर की अलमारी में एक बैग में रखे हुए नकदी भी चुरा के ले गए।
जिसके बाद बहरहाल की पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज करके चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। धर्मशाला थाना पुलिस राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।