शिमला में फ्लैट का ताला तोड़ 4 लाख के गहने लेकर चोर फरार
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में लगातार हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही एक चोरी की घटना बालूगंज धाना के शोधी में स्थित हिमुडा कलोनी में सामने आई है। चोर ने रात के अंधेरे में एक फ्लैट का ताला तोड़ दिया जिसमें से चोर ने करीब 4 लाख के गहने चोरी करके फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
हिमुडा कलोनी के निवासी शिकायतर्ता करण जयसवाल ने पुलिस को बताया कि वह बीती 3 जून को किसी काम से राजस्थान गए हुए थे और वह 4 जून को वहां से वापस लौटे तो जब उन्होंने अपने फ्लैट का दरवाजा खोला तो कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामाने कमरे में इधर उधर बिखरा हुआ था। जब करण ने अपनी अलमीरा खोल करके देखी तो उसमें रखे करीब 4 लाख रुपये के गहने गायब थे।
चाोरी के बाद पुलिस चोरी वाले इलाके में लगे हुए सभी घरों के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है जल्द ही आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा।