हिमाचल कबड्डी में मचा बवाल, अजय ठाकुर ने छोड़ी कप्तानी, नेशनल प्रतियोगिता का भी नहीं बनेंगे हिस्सा
हिमाचल। प्रदेश की कबड्डी में बवाल मचा हुआ है, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कप्तानी छोड़ दी है। अजय ठाकुर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की कबड्डी टीम के चयन को लेकर नाराज हो रखे है। अपनी नाराजी के चलते अजय अब कुछ दिनों बाद शुरु होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग नहीं करेंगे। कबड्डी टीम की चयन प्रक्रिया को लेकर अजय ने फेडरेशन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। अजय द्वारा कहा गया कि यदि टीम के चयन को लेकर फिर से ट्रायल लिया जाएगा, तो वह अपने कप्तानी व नेशनल प्रतियोगिता को लेकर किया गया फैसला बदल सकते है।
इस बार अजय ठाकुर के बिना मैदान में उतरेगी हिमाचल प्रदेश की टीम
इस बीच अब कबड्डी फेडरेशन द्वारा पहले ही कहा जा चुका है कि टीम के चयन की प्रक्रिया की जा चुकी है, और इसमें किसी प्रकार को कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अजय ठाकुर अपनी जिंद पर अड़े हुए है, तो वहीं फेडरेशन द्वारा भी अपना फैसला सुना दिया गया है, सभी को ध्यान में रखते हुए अब यहीं कयास लगाए जा रहे है कि इस बार नेशनल में हिमाचल प्रदेश की टीम पद्मश्री अजय ठाकुर के बिना ही मैदान में उतरेगी। अजय का कहना है कि टीम का चयन नियमों के विरुद्ध हुआ है।
आम खिलाड़ियों के लिए उठा रहे आवाज, अजय ठाकुर
जिन खिलाड़ियों को टीम में होना चाहिए था, फेडरेशन ने उन्हें टीम से दरकिनार कर दिया, और अपनी पसंद से टीम का चयन कर दिया। हिमाचल के कप्तान होने के नाते वह आम खिलाड़ियों की आवाज को उठा रहे है। फेडरेशन द्वारा टीम का सही चयन नहीं किया गया है, इसलिए वह कप्तानी छोड़ रहे है, और आने वाले कुछ दिनों में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता का हिस्सा भी नहीं बनेंगे।