हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की 23 तारीख को होने वाली बैठक पर लगी रोक, क्यों बदल रही सरकार तारीख, सवालों पर चर्चा तेज
हिमाचल। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 23 जुलाई को होनी प्रस्तावित हुई थी, वहीं बताया जा रहा था कि सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक सुबह साढ़े दस बजे से शुरु होगी, जिसमें तमाम मंत्रिगण उपस्थित रहेंगे। यह बैठक सचिवालय में होनी प्रस्तावित हुई थी, लेकिन अब 23 तारीख की बैठक को 28 तारीख के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 28 जुलाई को सुबह साढ़े दस बजे सचिवालय में बैठक होगी।
इससे पहले बैठक 25 जुलाई को प्रस्तावित की गई थी, फिर इस तारीख में भी बदलाव कर बैठक 27 जुलाई को प्रस्तावित की गई। तीसरी बार फिर से तारीख में फेर- बदल कर बैठक को 23 जुलाई के लिए प्रस्तावित किया, लेकिन बीते दिन सर्कुलर निकाला गया जिसमें बताया गया कि 23 तारीख को होने वाली बैठक अब 28 जुलाई को होगी।
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में तारीख क्यों बदली जा रही है, इस सवाल की चर्चाएं काफी तेज हो रही है, कि आखिर क्या वजह है कि तीन बार बैठक को प्रस्तावित करने के बाद तारीख को बदला गया। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 28 जुलाई को होगी इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति ले ली गई है।