हिमाचल में तीन दिन से हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में भी आई गिरावट
हिमाचल। प्रदेश भर में मौसम ने करवट बदल ली जिससे कि पूरे राज्य में मौसम सुहावना हो रखा है। वहीं आज सुबह से प्रदेश भर में बारिश की हल्की बूंदाबादी भी हो रही है। हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के लाहुल स्पीति बाकि के सभी जिलों नें बिजली गरजने, आंधी तूफान चलने और भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इस समय पश्चिमी विक्षोम सक्रिय हो रखा है जिसके चलते 21 जून तक प्री मानसून पूरे राज्य में सक्रिय रहेगा, और प्री मानसू्न में बारिश भी जारी रहेगी। प्रदेश में हो रही बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट हो गई है। बदले मौसम की वजह से सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट पालमपुर में 12 डिग्री सैल्सियस की आई है।
पूरे राज्य में लगातार तीन दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है जिससे कि फलों को रसीला होनें में काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा हो रही बारिश की वजह से खरीफ की फसलों के लिए काफी अच्छी बताई जा रही है। जिन इलाकों में इस वक्त मक्कि व अन्य फसलों की बुआई हो रखी है उनके लिए तो यह बारिश लाभदायक साबित हो रही है। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश सबसे ज्यादा धर्मशाला में 42.6, नाहन में 26, मनाली में 21, बिलासपुर में, 17.4 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रदेशभर में भारी बारिश और तेज हवा चलने से चार मकानों को काफी नुकसान भी हुआ है।
उंचाई वाले स्थानों हुई बर्फबारी
पर्यटन की नगरी कुल्लू मनाली के साथ लाहुल घाटी में बारिश से राहत मिली है और रोहतांग दर्रे के साथ साथ कई उंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा लेडी ऑफ केलंग, शिंकला, बारालाचा कुंजम जोत में भी हल्कि बर्फबारी हुई है।