कखस्थल के पास पागलनाले से मलबा आने के बाद हाइवे पर फंसा वाहन, सेना के जवानों ने कड़ी मशक्कत से निकाला बाहर
हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है, बारिश के चलते जन- जीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त चल रहा है, वहीं किन्नौर जिले में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच कखस्थल के नजदीक ही पागलनाले में बीती रात की तेज बारिश से बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से आज सुबह पहले तो घंटों तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही, तो वहीं अब नाले से निकले मलबे में एक वाहन फंस गया। वाहन चालक की लाख कोशिश के बाद भी वाहन को निकाला नहीं जा सका, और जाम जैसे हालात दोनों तरफ उत्पन्न हो गए।
किसी प्रकार से जानमाल की नहीं हुई हानि
वाहन को फंसा हुआ देख सेना के जवान आगे आए और जवानों ने कड़ी मशक्कत कर मलवे में दबे वाहन को बाहर निकाला। वाहन को निकालने के बाद जाम से छुटकारा मिला। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलवा आने से अभी तक किसी प्रकार से जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन मार्ग पर मलवा आने से वाहनों की आवाजाही में मुसीबतें आ रही है, जिसे देख राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण द्वारा वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को अब बंद कर दिया गया है।
राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
बरसात के समय अक्सर भूस्खलन बाढ़ सड़क बाधित जैसी परेशानियां आती रहती है, जिससे हर पर जानी नुकसान का खतरा बना रहता है, वहीं उच्चमार्ग पर मलवा देख प्राधिकरण द्वारा तत्काल प्रभाव से यहां पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, ताकि फिर से यहां पर कोई वाहन न फंस सके, और न ही किसी प्रकार का कोई नुकसान हो सके।