हिमाचल में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला, पुलिसकर्मी के घर से चोरी कर फरार हुए चोर
हिमाचल। प्रदेश में चोरियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिनको पकड़ने में पुलिस भी असफल हो रही है। यह चोरी का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरों ने अब पुलिस वाले के घर को ही निशाना बना डाला है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी है। लेकिन अभी तक चोरों का कोई भी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि पंचरुखी में चोरों ने एक पुलिस कर्मी के घर को निशाना बनाकर कमरे की लोहे की ग्रिल को उखाड़ कर आराम से कमरे में रखी अलमारी और ट्रंकों से सामान उथल पुथल कर दिया। लेकिन चोरों के हाथ कुछ नहीं लग पाया। चोरी की घटना का पता उस वक्त चला जब घर के मालिक ब्रह्मम दास मल्होत्रा की पत्नी ने दूसरे कमरे का दरवाजा खोला तो सामान बिखरा हुआ देखा और कमरे की व ट्रंक खुले हुए देखे।
जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले यह चोरी की घटना के बारे में अपने बेटे को बताया जो पुलिस विभाग में सेवाएं कर कर रहे हैं, इस समय जिला मंडी के पुलिस थाने में कार्यरत हैं। ब्रहम दास मल्होत्रा के भतीजे कुलदीप कुमार ने बताया पंचरुखी में चोरियों की क्रम नहीं रुक रहा है। लेकिन अभी तक पंचरुखी पुलिस चोरी के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है। पुलिस अभी तक मामले को नहीं सुलझा पाई हैं और न चोरों का सुराग लगा पाई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।