हिमाचल प्रदेश में नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, चंबा के चुराह और सलूणी में भारी बारिश से उफान पर पहुंचे नदी- नाले
हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में चंबा जिले के चुराह और सलूणी में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। देर रात से यहां पर भारी बारिश होने से नदी- नाले उफान पर पहुंचे है। खेतों से लेकर घरों तक में पानी घुसा हुआ है, वहीं मौसम विभाग द्वारा आज भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
चुराह और सलूणी में बारिश के कारण घरों के अंदर पानी घुस गया है, जिसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई है। लोग घरों का पानी बाहर निकालने के लिए एक हाथ में झाडू पकड़े व दूसरे हाथ में बाल्टी पकड़े पानी निकालने में लगे हुए है। खेतों में भी पानी घुसने से फसल के साथ- साथ खेतों को भी खाका नुकसान हुआ है। कई खेत बारिश के पानी के कारण टूट गए है, तो वहीं बहुत से खेतों के बीच में दरारे आ गई है, जिससे वह किसी भी समय टूट सकते है।
प्रदेश में बारिश का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन बारिश होने से जन- धन की काफी हानि हो रही है। कई जगहों पर बारिश से भूस्खलन हो रहा है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जा रहे है, व यातायात पूरी तरह से ठप हो जा रहा है। इन दिनों लोगों को बारिश के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।