भारत में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी कम, जानिए अन्य देशों के दाम
रसोई गैस की कीमत की बात की जाए तो भारत में बीते कुछ दिनों पहले दाम में काफी उछाल देखी जा रही थी, कीमत कम होने की जगह बढ़ ही रही थी। हर माह दाम में उछाल देखने को मिल रही थी, जिससे रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ा हुआ था। रसोई गैस की कीमत बढ़ने से आम वर्ग के लोगों को कड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लोगों ने जहां एक साथ दो से तीन सिलेंडर भराए रहते थे, वहीं सिलेंडर के दाम में लगातार उछाल होने से लोगों को एक सिलेंडर भराना भी काफी मुसीबतों भरा लग रहा था।
सिलेंडर के दाम में आखिरी बढ़ोतरी 6 जुलाई को की गई थी, इसके बाद अभी तक दाम स्थिर नजर आ रहे है, लेकिन क्या आप जानते है, कि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत काफी कम है। केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा बताया गया कि भारत में गैस सिलेंडर के दाम काफी कम है।
अमेरिका, कनाड़ा, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया आदि जगहों में गैस की कीमतों में काफी उछाल है।
भारत में जहां एलपीजी सिलेंडर 1,053 रुपये का मिल रहा है, तो वहीं पाकिस्तान में 1,113.73 रुपये, नेपाल 1,139.93 रुपये, श्रीलंका 1,343.32 रुपये, कनाड़ा 2,411.20 रुपये, ऑस्टेलिया में 2,411.20 रुपये का मिल रहा है। इन संग्रहित डाटा से पता लगाया जा सकता है, कि भारत में इसकी कीमत कितनी कम है। 6 जुलाई की बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये हो रखी है, तो मुंबई में 1,052.50 रुपये, वहीं कोलकत्ता में 1,079 रुपये हो रखी है।