हिमाचल प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे खाली पड़े पंचायत सचिवों के पद

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के पंचायती राज, ग्रामीण विकास व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन किए, दर्शन के बाद वीरेंद्र कंवर द्वारा कहा गया कि पंचायत सचिवों के 240 खाली चल रहे पदों के लिए सरकार ने प्रदेश के महाविद्यालय से परीक्षा करवाई थी, जिसका अब रिजल्ट निकल चुका है। प्रदेश विश्वविद्यालय अब टाइपिंग परीक्षा लेगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट चेकिंग करेगा। इसके बाद वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने पर हिमाचल में खाली पंचायत सचिवों के पदों को भरा जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने आगे कहा कि हिमाचल में जितने गौ संचुरी बनवाए जा रखे है, उन स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करावाई जाएंगी, साथ ही कहा कि पहले पशु खर्चा प्रति 500 रु. तक किया जा रहा था, लेकिन अब इस खर्चे को भी बढ़ाकर 700 रु. तक कर दिया है, जिससे पशुओं के लिए उचित आहार का प्रबंध किया जा सके।

सरकार दे रही पशुओं के लिए अधिक फंड

सरकार द्वारा पशु खर्चे को बढ़ाने के साथ ही फंड भी दिया जा रहा है। इस फंड से पशुओं के चारे से लेकर पानी और अन्य सुविधाएं तक सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। पशुओं की देख- रेख के लिए पशु डॉक्टर से लेकर नर्स स्टाफ तक समय- समय पर उनकी देख- रेख कर रहे है। किसानों व अन्य लोगों को बेसहारा पशुओं से किसी भी प्रकार की हानि न हो, व साथ ही इन बेसहारा पशुओं के लिए गौ संचुरी का इंतजाम किया गया है। आजकल पशुओं की बहुत ज्यादा बेकद्री देखने को मिल रही है, सड़कों पर पशु ऐसे ही दिन- रात घूमते रहते है। पशुओं के सड़कों पर घूमने से वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे है, बेजुबान पशुओं के जीवन संरक्षण के लिए इस तरह के इंतजामात सरकार द्वारा किए जा रहे है।

वीरेंद्र कंवर ने किए मंदिर के दर्शन

पंचायती राज, ग्रामीण विकास व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अपने एक मित्र जो मुंबई से आ रखे थे, उनके परिवार के साथ मंदिर में माता की पूजा- अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर में दर्शन के दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवक राम स्वरूप शास्त्री, जिला भाजपा के महामंत्री एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य एसके शर्मा, प्रशांत शर्मा व अन्य कई लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *