पर्यटन नगरी मनाली में 40 प्रतिशत तक बढ़ी पर्यटकों की संख्या
हिमाचल। मैदानी क्षेत्रों में आए दिन भीषण गर्मी का प्रचंड देखने को मिल रहा है, गर्मी के चलते लोग काफी परेशान है, लोग ठंडे इलाकों की ओर जाना पसंद कर रहे है, ऐसे में अब तपिश भरी गर्मी से बचने के लिए पर्यटक ज्यादात्तर हिमाचल प्रदेश की ओर बढ़ रहे है। पर्यटकों की प्रदेश की ओर बढ़ती भीड़ से पर्यटन नगरी मनाली भी पूरी तरह से पैक हो चुकी है। मनाली की बात करें तो यहां पर पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह 40 प्रतिशत अधिक पर्यटकों की भीड़ देखी गई है।
हर दिन पहुंच रहे 2200 से अधिक वाहन
मनाली में हर दिन 2200 से अधिक वाहन पहुंच रहे है, वहीं पिछले सप्ताह की बात करें तो पिछले सप्ताह 1100 से 1300 तक वाहन मनाली पहुंच रहे थे। जून माह के लिए भी अभी से बुकिंग शुरु हो गई है। पिछले दो वर्षो से जहां कोरोना महामारी के चलते पर्यटन नगरी में एक भी पर्यटन नहीं पहुंचा था, वहीं इस बार के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए है। सैलानियों द्वारा मनाली पहुंचकर राहत भरी सांस ली जा रही है। गर्मी से परेशान पर्यटक मनाली में सुकून की सांस ले रहे है।
जून माह के लिए अभी से बुकिंग शुरु
पर्यटन कारोबारी कमलेश द्वारा बताया गया कि मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस साल अच्छा सीजन चल रहा है। आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जून महीने के लिए भी अच्छी बुकिंग चल रही है।
होटलों में 80 से 90 कमरे फुल
पर्यटन निगम के डीजीएम बीएस ओक्टा ने बताया कि निगम के होटलों में अच्छी बुकिंग चल रही है, इन दिनों 80 से 90 प्रतिशत तक कमरे पैक हो रखे है। सैलानी मनाली में पहुंचकर मौसम के आनंद के साथ पहाड़ों की तस्वीरें कैद कर अपने कैमरे में ले जा रहे है।