जिला कांगड़ा में बढ़ने लगा कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई चिंता
हिमाचल। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से अपनी पकड़ मजबूत बना ली है, प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। शुरुआती दिनों में इसे मौसम में हुए बदलाव का असर बताया गया, लेकिन यह बात तथ्यों से परे ही साबित हुई। संक्रमितों का लगातार बढ़ता आंकड़ा चिंताजनक बनता जा रहा है। बात अगर जिला कांगड़ा कि करें तो यहां पर संक्रमण थमने की वजाय उल्टा बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देख स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
6.6 फीसदी पहुंची संक्रमण दर
लोगों से लगातार एहतियात बरतने व वैक्सीनेशन करवाने की अपील की जा रही है, साथ ही कोविड टैस्टिंग की बढ़ा दी गई है। मार्च माह तक जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रित था, लेकिन अप्रैल माह से संक्रमण बढ़ने लगा, औऱ अब देखते ही देखते ही संक्रमितों का आंगड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जुलाई माह के शुरु होते ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लग गया है। बीते तीन दिनों में 95 मामले सामने आ चुके है, वहीं संक्रमण दर भी 6.6 फीसदी पहुंच गई है।
अस्पतालों में आइएलआइ लक्षणों के साथ ही बढ़ने लगी मरीजों की संख्या
जिला कांगड़ा के विभिन्न अस्पतालों में आइएलआइ लक्षणों के साथ ही मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते दिन की बात करें तो 14 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता द्वारा बताया गया कि बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे है, जो कि चिंता का विषय बनते जा रहे है।
समय रहते उचित इलाज कराने की आवश्यकता
सभी से कोरोना नियमों का पालन करने, व कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण देखने पर तुरंत जांच करने को कहा है। बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए समय रहते उचित इलाज कराने, व संक्रमित होने पर खुद को अलग रखकर आइसोलेट करने की जरुरत है, तभी बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाई जा सकती है।