जल्द बढ़ेगी इलेक्ट्रिक बसों की संख्या, शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के चलते शहर को मिलेंगी 20 नई बसें
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या जल्दी ही बढ़ने वाली है। राजधानी को स्मार्ट सिटी मिशन के चलते 20 और नई बसें मिलेंगी। जिनमें से पहली बस शिमला पहुंच चुकी है। बस का ट्रायल पूरा होने के बाद चरणबद्ध ढ़ंग से बाकी की बसें भी शिमला पहुंचेंगी। बसों के ट्रायल करने के लिए निगम प्रबंधन के द्वारा उपमंडलीय प्रबंधक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। शिमला पहुंचने वाली पहली बस को ट्रायल करने के लिए शहर के कई रूटों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा शहर के चढ़ाई और ढ़लान वाले कुछ रुटों पर भी इसका ट्रायल किया जाएगा। बस का ट्रायल पूरा होने के बाद कमेटी निगम प्रबंधन को अपनी रिपोर्ट देगी।
जो इलेक्ट्रिक बसें शहर को मिलेंगी उनकी लंबाई 9 मीटर होगी,फुर चार्जिंग के बाद नई बसें 200 किलोमीटर की दूरी को तय कर पाएंगी। जिसकी वजह से एचआरटीसी इन बसों को लंबी दूरी के रुटों पर भी चलाएगा।
फरवरी 2019 में हुआ था इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
राजधानी शिमला में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन फरवरी 2019 में शुरु किया गया था। इस समय शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 50 है। जिनका संचालन शहर के बाहर शिमला-सोलन रुट पर हो रहा है। जिनके लिए सोलन बस स्टैंड पर भी एक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। एचआरटीसी शिमला के लोकल डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक इंजीनिर विनोद शर्मा ने कहा कि शिमला को 20 नईं इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली है, जिनमें से पहली बस शिमला पहुंच चुकी है और बस के ट्रायल करने के लिए कमेटी भी बनाई जा चुकी है।