हिमाचल प्रदेश में आज से शुरु हुआ सावन माह, एक महीने तक शिवालयों में गूंजेंगे ओम नम; शिवाय के मंत्र
हिमाचल। प्रदेश में आज से सावन का महीना शुरु हो गया है, आज से ठीक एक महीने तक शिवालयों में ओम नम; शिवाय के मंत्र गूंजेंगे। आज सुबह से ही प्रदेश के तमाम शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रखी है। बाजारों में लोगों की काफी चहल- पहल देखी जा रही है। जिला कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में सावन माह के शुरु होने से पहले ही शिवालयों में खाका उल्लास देखा जा रहा था, मंदिरों में खास तैयारी की जा रही थी, वहीं आज से सावन का पवित्र महीना शुरु हो गया है, इन दिनों लोग मंदिरों में जाकर भगवान के सामने शीश झुकाकर भगवान भोलेनाथ की अराधना करते है।
मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है, दिनभर शिवभक्त मंदिरों में दर्शन करने जाते रहते है। इन दिनों मंदिरों में भी भक्तों को प्रसाद के तौर पर हलवा व फल वितरित किए जाते है, साथ ही रात भर भक्तजन भजन कीर्तन करने में लगे रहते है। सावन माह के पहले दिन ही आज भक्तों की काफी संख्या शिव मंदिरों में देखी गई। लोग शिवलिंग पर दूध, फूल, घी आदि चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगे हुए है।
जिला कांगड़ा मंडी व कुल्लू के शिवालयों में सावन माह के शुरु होने के उपलक्ष्य में खास उत्सव की तैयारी की गई है। यहां पर शिवभक्तों की सुबह से ही काफी रौनक देखी जा रही है।