हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर का जवान भारत चीन सीमा पर हुआ बलिदान, सलापड़ पुल के पास किया गया दाह संस्कार
हिमाचल। प्रदेश के जिला बिलासपुर का एक जवान भारत चीन सीमा पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था, 24 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के पासोपानी स्थित आइटीबीपी सैन्य कैंप में हिंदुस्तान की शरहद की रक्षा करते हुए बिलासपुर के जवान ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। जवान का नाम सुनील कुमार पुत्र गरजा राम गांव नेहर डाकघर हरनोड़ा, तहसील सदर जिला बिलासपुर है। शहीद का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके घर पहुंचा, जिसके बाद सलापड़ पुल के पास में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सेना के जवानों द्वारा आज सुबह नौ बजे के आसपास सुनील कुमार का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान नेहर में पहुंचाया गया। जवान के पार्थिव शरीर को देख परिवार से लेकर आसपास तक में कोहराम मच गया, वहीं बच्चे व परिजन शव देख बेसुध हो गए। जवान सुनील कुमार की उम्र अभी महज 40 वर्ष की थी, कई सालों से वह आइटीबीपी में अपनी सेवा दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि शरहद पर हार्ट अटैक के दौरान जवान की मौत हुई। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जिला परिषद चेयरमैन कुमारी मुस्कान द्वारा बताया गया कि सुनील कुमार की दो बेटियां व एक बेटा है।
सुनील का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही बच्चों से लेकर परिजनों को रो- रोकर बुरा हाल है। आसपास के सभी लोग सुनील को अंतिम बिदाई देने श्मशान घाट तक पहुंचे, लोगों की भारी भीड़ उनके अंतिम दर्शन करने पहुंची थी।